
भोपाल। गंगा नदी की निर्मलता, अविरलता और प्रदूषण मुक्ति की मांग को लेकर 100 दिन से हरिद्वार में अनशन पर बैठे ज्ञान स्वरूप सानंद (प्रो. जी.डी. अग्रवाल) के समर्थन में मध्यप्रदेश में भी लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के मलेहरा, भगवां आदि स्थानों पर गंगा प्रेमियों ने शनिवार को रैली निकाली और गंगा को प्रदूषण मुक्त कराए जाने के साथ डॉ. अग्रवाल द्वारा की जा रही मांगों को पूरा करने की केंद्र सरकार से मांग की।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने दिया पाकिस्तान को अल्टिमेटम, कह दी ये बड़ी बात
जल-जन जोड़ो अभियान के बैनर तले निकली इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर सरपंच मुन्नी देवी ने गंगा को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया।
यह भी पढ़ें:- शिवराज के सिंहासन को उखाड़ फेंकने के लिए गैर भाजपा दलों ने बनाई रणनीति
वहीं, मछुआरा समाज के धनीराम और सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम यादव ने लोगों से अपील की, कि वे गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए डॉ. अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को सफल बनाएं और सरकार पर दबाव बनाएं ताकि, गंगा बची रहे।
देखें वीडियो:-