DELHI UPDATE: सिसोदिया बोले दिल्ली में कोरोना का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं,

नई दिल्ली. दिल्ली में आज डिजासटर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के साथ बैठक हुई जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे। फैसला आने के बाद सिसोदिया बोले कि दिल्ली मे अभी सामुदायिक प्रचार नहीं आया ,केंद्र प्राधिकरण ने किया इनकार| जबकि सिसोदिया का कहना हैं कि दिल्ली  में संक्रिमतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले टाइम जून जुलाई तक अधिक बेड वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी|

मनीष सिसोदिया ने बताया की बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे | उनका कहना हैं दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं ,लेकिन सिसोदिया का कहना हैं की 30 जून तक संक्रिमतों की संख्या 1 लाख तक हो जाएगी | सिसोदिया का कहना हैं दिल्ली में जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस सामने आयेंगे| उन्होंने यह भी अनुमान लगाया की 15 जून तक दिल्ली में 44000 केस होंगे और 6600 बेड की जरूरत पढ़ सकती है| तीस जून तक दिल्ली में एक लाख केस बढ़ जाएंगे और 15000 बेड की जरूरत हो सकती हैं | 15 जुलाई तक दिल्ली में 2.25 लाख केस होंगे और 33 हजार बेड चाहिए होंगे| 30 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख केस होंगे और 80 हजार बेड की जरूरत होगी।

LIVE TV