
दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की सामग्री सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिससे राजधानी में संभावित बड़े हमले को टालने में सफलता मिली। जांच में पता चला कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।