दिल्ली सरकार ने पेश किया ग्रीन बजट, प्रदूषण के लिए उठाए ठोस कदम

नई दिल्ली: दिल्ली की प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कुल बजट 53,000 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि साल 2014-15 का बजट 30,940 करोड़ रुपये जबकि 2011-12 का बजट 26,402 करोड़ रुपये था।

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण की शुरुआत रोजगार की स्थिति पर चिंता जताते हुए किया. उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर विकास नहीं हो रहा. आर्थिक असमानता बढ़ रही है. इस पर ध्यान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विश्व के प्रदूषित 20 में से 9 शहर भारत में है.

खास बातें

स्वास्थ्य के लिए 6 हजार 729 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है. बजट में मोहल्ला वैन क्लीनिक बनाए जाने के लिए 16 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं. बजट में स्वास्थ्य बीमा के लिए 100 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं.

निगम की टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए 1,000 करोड़ का बजट अलग से दिया जाएगा. वहीं, दिल्ली में वाईफाई के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है.

प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण, ट्रांसपोर्ट, PWD और ऊर्जा जैसे विभागों से 26 परियोजनाओं को जोड़ा गया.

वित्त वर्ष 2018-19 में दिल्ली पहला राज्य होगा जहां रियल टाइम डाटा प्रदूषण के स्तर पर लगातार नजर बनाए रखेगा. ग्रीन हाउस उत्सर्जन गैसों पर भी अध्ययन होगा.

प्रदूषण स्तर ठीक करने के लिए दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. अब तक 7.93 लाख पौधे लगाए गए, जबकि नागरिकों को साढ़े 3 लाख पौधे दिए गए. आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन से मिलकर और पेड़ लगाए जाएंगे. दिल्ली को कीकर मुक्त किया जाएगा.

मेट्रो स्टेशन के पास 905 इलेक्ट्रिक फीडर बस भी जोड़ी जाएंगी.

ई-रिक्शा चालकों को सब्सिडी दी जाएगी.

दुपहिया वाहनों के लिए पॉलिसी बनानी होगी.

सरकार टैक्सी पर भी फोकस कर रही है जो पूरे दिन शहर में प्रदूषण बढ़ाती है.

बुराड़ी, सराएं काले खान और द्वारका में नए ब्रिज बनाए जाएंगे.

दिल्ली के रेस्तरां में 5000 रुपए प्रति तंदूर की सहायता राशि दी जाएगी. इलेक्ट्रिक जेनेरेटर पर भी सहायता राशि देंगे.

प्रदूषण स्तर जांचने के लिए 1,000 डिस्पले मीटर लगाए जाएंगे.

दिल्ली में 1,000 इलेक्ट्रिक बस सरकार लाएगी. चीन के बाद इलेक्ट्रिक बसों का यह सबसे बड़ा बेड़ा होगा.

 

 

LIVE TV