मनीष सिसोदिया बोले- योगी सरकार ना राम की है और ना आम जनता की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते हैं सभी राजनीतिक दल यूपी के अयोध्या जिले का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अयोध्या में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की है। यूपी की राजनीति में किस्मत आजमाने निकली आप की इस यात्रा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

Image

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा, पूरे देश में अरविंद केजरीवाल एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो भगवान राम की प्रेरणा लेकर सरकार चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिये हमने रामलला के सामने अर्जी पेश की है। इसी के साथ ही सिसोदिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता ने साड़े 4 साल पहले योगी सरकार बनाई थी। लेकिन इस सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए।

मनीष सिसोदिया ने कहा, प्रदेश में न नौजवानों की नौकरी मिली और न किसानों की आय दोगुनी हुई। ऐसे में यूपी की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। लोगों ने राम मंदिर के नाम पर चंदा दिया। लेकिन, वह सरकार खा गई। ये ना आम के है और ना राम के हैं। किसान फसल का दाम मांग रहे हैं, तो सरकार उनको गुंडा और मवाली कह रही है। जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल देखने गए तो हमें स्कूल नहीं दिखे। प्रदेश में बिजली सबसे ज्यादा महंगी है।

LIVE TV