Delhi: केजरीवाल ने 27 अप्रैल तक कोई ढील देने से किया मना, समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला…

कोविड-19 के कहर को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन का माहौल जारी है. अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए राज्य सरकार कुछ-कुछ ढील देने को लेकर विचार कर रहीं हैं. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई भी छूट नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं होगी 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट है.

केजरिवाल

 

 

सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों से परिचित हूं. दिल्ली वालों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि फिलहाल लाॅकडाउन के नियमों में कोई बदलाव नहीं आएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल सामने आए 186 मामले ऐसे थे जिनमें लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोना है. ये बात ज्यादा डराने वाली है. सीएम ने कहा, मैंने इनमें से एक संक्रमित मरीज से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि वह सरकार के एक खाद्य वितरण केंद्र में स्वयं सेवा कर रहा था और खाद्य वितरण में मदद कर रहा था. मैंने उस खाद्य केंद्र पर तेजी से परीक्षण करने का आदेश दिया है इसी के साथ उन लोगों की भी जांच के आदेश दिए हैं जो खाद्य केंद्र में आए थे.

 

 

सीएम केजरीवाल ने कहा, कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है कि लेकिन फिर भी ये हमारे नियंत्रण में है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि कल यानी शनिवार को दिल्ली में 186 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1893 पहुंच गई है. हमें 42 हजार रैपिड टेस्ट किट मिली है जिसका ट्रायल LNJP अस्पताल में चल रहा है, हमारा लक्ष्य एक हफ्ते में 42 हजार टेस्ट करने का है.

 

बता दें, भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए कुल 1063 नए मामलों के बाद से देश में रविवार सुबह तक विदेशी नागरिकों सहित कोविड-19 महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नए आंकड़े पेश करते हुए कहा कि वर्तमान में कुल 12,969 कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 2,230 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महामारी के चलते 507 लोगों की मौत हुई है.’

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देशभर में शनिवार सुबह तक कम से कम 11,906 एक्टिव मामले थे. महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र कुल 3,323 मामलों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके बाद 1,867 मामलों के साथ दिल्ली, 1,323 के साथ तमिलनाडु और 1,355 मामलों के साथ मध्यप्रदेश का स्थान है.

LIVE TV