पाताल लोक जाना है तो इस गुफा में आइए, मिलेंगे भोलेनाथ के दर्शन

इंसान ने भले ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी में तरक्की कर ली है. लेकिन आज भी भगवान के प्रति आस्था कम नहीं हुई है. इस आस्था ने ही लोगों को इस प्राचीन गुफा तक पहुंच दिया है. इस गुफा से पाताल लोक का रास्ता है. देहरादून के त्यूनी तहसील के दुर्गम क्षेत्र में बसे गोरछा गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में स्थित यह गुफा पांडव कालीन है.

पाताल लोक

इस गुफा के अन्दर 15 से 20 फुट ऊंची शिवलिंग जैसी आकृतियां हैं. शिवलिंग की इन आकृतियों पर टपकता पानी और गुफा की दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र, लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.

इस गुफा के रहस्य को जानने के लिए गांव के लोग गुफा के अन्दर करीबन सात किलोमीटर तक जा चुके हैं, लेकिन उन्हें इस गुफा का कोई अंत नहीं मिला.

इस गुफा के मिलने के बाद यह गुफा आस्था का केंद्र बनी चुकी है. इस गुफा के अन्दर ग्रामीण पूजा-अर्चना भी करते हैं.

इस गुफा के बारे में गांव वालों को तब पता चला जब चरवाहे अपनी बकरियों को खोजते हुए चीड़, कैल, रई, देवदार के घने जंगलों में घुस गए. यहां उन्हें यह गुफा दिखाई दी. इसके बाद ही इन लोगों ने बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी.

LIVE TV