फुटबॉल : डिफेंडर संदेश झिंगन बोले- एशिया में भारत का दबदबा चाहता हूं

डिफेंडर संदेशनई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने मंगलवार को म्यांमार के खिलाफ 2019-एएफसी एशिया कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले कहा कि वह दमदार खेल से एशिया में भारत का दबदबा कायम करना चाहते हैं। भारतीय टीम ने पिछली बार 2011 में एशिया कप में हिस्सा लिया था। हालांकि, उसने 2019 में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर लिया है।

ISL ने पलटी भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों की काया

चंडीगढ़ में जन्मे झिंगन ने अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) को दिए बयान में कहा, “एशिया कप में प्रवेश भारतीय टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे साफ पता चल रहा है कि 2011 के बाद से भारत ने फुटबाल जगत में लगातार विकास किया है।”

INDvsSL : अभ्यास मैच में पहले दिन का खेल खत्म, 88 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 411/6

झिंगन ने कहा, “अब से हमें खेल में सुधार को प्राथमिकता देनी है और एशिया पर दबदबा कायम करने की कोशिश करना है। एशिया कप से हमें उच्चस्तरीय टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। सुधार के लिए हमें दबदबा बनाने के बारे में सीखने की जरूरत है और इसके लिए हमें बहुत काम करना है।”

आईएसएल-4 : शुरू हुई टिकटों की बिक्री, यहां जाने कहां और कितने का मिलेगा

भारत के 24 वर्षीय खिलाड़ी झिंगन ने कहा कि वर्तमान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर कभी न हार मानने का जज्बा है। इससे टीम को अपनी अविजित लय को बनाए रखने में मदद मिली है।

LIVE TV