Deepotsav 2022: पीएम मोदी ने किये श्री राम लला के दर्शन ,करेंगे राज्याभिषेक

शकुंतला

रविवार को दीपाली की पूर्व संध्या को अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके है। इससे पहले प्रधानमंत्री 5 अगस्त 2021 में भगवान राम के दर्शन और राम मंदिर के लिए “भूमि पूजन” करने अयोध्या आये थे। आज 14 महीने बाद वो दुबारा राम नगरी अयोध्या पहुंच चुके है।

इस अवसर पर उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनन्दन किया। जिसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री के साथ श्री राम लला का पूजन करेंगे। श्री राम जन्मभूमि का अवलोकन करेंगे, श्री राम के राज्याभिषेक के बाद सरयू आरती में शामिल होगे।  प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे। आरती के बाद पीएम मोदी राम की पौड़ी जाएंगे जहां दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा।

बता दे इस दीपोत्सव में 15 लाख से अधिक दिए जलाये जायेंगे जिन्हे करीब 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा जलाया जाएगा।

LIVE TV