बॉलीवुड में इस दिन बजेगी शहनाई, दीपिका-रणवीर हुई शादी की डेट फिक्स

मुंबई. बॉलीवुड में जल्द ही शादी की शहनाई बाजने वाली हैं. अभिनेत्री दीपिका और रणवीर के फैन्स को जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गई है। शादी की तारीख पक्की हो गई है। रणवीर 14 नवंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. ये खुशखबरी रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर दी हैं.

 

ranveer

 

दीपिका और रणवीर 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से होगी। सूत्रों के मुताबिक रणवीर और दीपिका चाहते हैं कि उनकी शादी में हर एक चीज बिल्कुल परफेक्ट हो।

Ranveer Singh and Deepika Paduko

दोनों की शादी की तारीख 14 नवंबर तय की गई है। ये तारीख दोनों को पसंद नहीं आई। इसके बाद तारीख को थोड़ा और बढाया गया।

ये भी पढ़े:-‘बधाई हो’ की अभिनेत्री ने दिया छोटे पर्दे को दिया श्रेय,कहा-दौलत, शोहरत, नाम मिला

 

दीपिका-रणवीर की शादी भी डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। सूत्रों के मुताबिक ये कपल उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। इसके बाद दोनों मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे।

LIVE TV