शनिवार तक निपटा लें बैंक के काम, नहीं तो करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना
नई दिल्ली| यदि आपको बैंक में कोई ज़रूरी काम है तो इसी हफ्ते निपटा लें क्योंकि आने वाले सप्ताह में बैंक लंबे समय के लिए बंद होने वाली है। इससे आपके काम रुक सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान एटीएम में कैश की तंगी से भी जूझना पड़े। आने वाले सप्ताह में लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। परेशानी से बचने के लिए अपने बैंक के काम पहले ही पूरे कर लें।
2 सितंबर को रविवार से छुट्टियां शुरू हो रही है, जिस कारण बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 3 सितंबर को जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद है। इसके बाद 4 और 5 सितंबर को पेंशन तथा अन्य मुद्दों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं इसलिए इन दोनों दिन भी काम नहीं होगा। 6 और 7 सितंबर को बैंकों में सामान्य काम होंगे, जिसके बाद फिर दो दिन की छुट्टी लग जाएगी।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी पर सवाल को लेकर जेटली ने राहुल पर किया पलटवार, कहा- इस चीज़ की कमी से हो रहा सब
दरअसल, 8 को दूसरा शनिवार और 9 को रविवार होने से अवकाश रहेगा। यानी आने वाले सप्ताह में केवल दो दिन बैंक में काम होगा। त्योहार और हड़ताल की वजह से लोगों को पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने 4 और 5 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है, जिससे काम नहीं हो सकता है। पेंशन अपडेशन, पेंशन ओपनिंग के साथ अन्य कई मुद्दों के कारण हड़ताल का आह्वान किया गया है।