मैकडॉनल्ड्स की कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, शख्स ने शेयर किया वीडियो

गुजरात के सोला ने इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि, एक शख्स को मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर एक कोल्ड ड्रिंक में मरी हुई छिपकली मिली | जहां जानकारी के अनुसार, कस्टमर का नाम भार्गव जोशी है और उन्होंने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है | वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कोल्ड ड्रिंक के ग्लास में मरी हुई छिपकली मौजूद है |

वायरल वीडियो में भार्गव अपने दोस्त से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं | भार्गव जोशी और उनके दोस्तों का आरोप है कि, वे सोला में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर चार घंटे से अधिक समय तक बैठे रहे क्योंकि उन्होंने उनकी शिकायत पर ध्यान देने के लिए किसी की प्रतीक्षा की | वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो को कस्टमर भार्गव जोशी ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है |

LIVE TV