पहाड़ में रहने वाली बेटियों ने दिल्ली में बनाया अनोखा रिकार्ड

रिपोर्ट- कुलदीप राणा

रुद्रप्रयाग। पहाड़ में न जाने कितनी ही प्रतिभायें छुपी हैं लेकिन उचित मंच न मिलने के कारण वे उभर नहीं पाती हैं। लेकिन जब कभी भी ऐसी प्रतिभाओं को मौका मिलता है तो वे देश-दुनिया के सामने अपने हुनर का लोहा मनवाते हैं और साबित करते हैं कि पहाड़ के लोग केवल पहाड़  जैसे मूक नहीं रहते बल्कि पहाड़ जैसे विशाल मजबूत हौसले भी रखते हैं।

reliance

ऐसे ही रूद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ गांव धनकुराली की रहने वाली मोनिका राणा ने दिल्ली में 10 किलो मीटर की हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जबकि इस दौड़ में जखोली की अन्य पांच लड़कियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने टाॅप 10 में स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जखोली के ही बुढ़ना गांव के आशीष बत्र्वाल ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रिलायंस फाउण्डेशन के सौजन्य दो माह पूर्व जखोली में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था। उस दौरान दौड़ में गांव के सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

काम पर जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, वारदात को देख उड़ जाएंगे आप के होश

उसी दौड़ में चुने गए इन युवाओं ने दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा।

LIVE TV