अब दाऊद करेगा बिना शर्त सरेंडर, सीबीआई के शिकंजे में फंसा साथी फारुक टकला

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर सरकार का शिकंजा मजबूत होने लगा है. खाड़ी देशों में बैठकर आतंक व्यापार संचालित करने वाला दाऊद इब्राहिम हमेशा से भारत के लिए सरदर्द बना रहा है. प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हर आतंकी घटना में दाऊद का हाथ रहा है जिनको भारत में अंजाम दिया गया है. 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के बाद से ही दाऊद पर भारत की आँख टेढ़ी रही है.दाऊद

हालंकि बीच-बीच में गुपचुप तरीके से उसके भारत में होने पर संदेह जताया जाता रहा है लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत कभी सामने नही आ पाए. सट्टेबाजी और शेयर मार्केट के जरिये एक बड़ी रकम जो दाऊद ने जुटाई उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकियों को पनाहगाह देने के लिए किया गया.

दाऊद पर नकेल कसने के लिए सरकार ने कई देशों से संधियाँ भी की हैं लेकिन दाऊद के पास कई देशों की नागरिकता राह का रोड़ा बनती नजर आई.

यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी की चपेट में मनोहर पर्रिकर, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि धमाकों में 27 करोड़ रुपये संपत्ति नष्ट हुई थी. इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.

व्यापारिक मदों से दाऊद लगातार आतंक को भारत के खिलाफ हथियार बनाता रहा है. उसके कुछ प्रमुख साथियों के उपर सरकार के हाथ पहुंचने के बावजूद दाऊद पर नकेल कसने में अब तक सरकार को नाकामी ही हाथ लगी है लेकिन 1993 ब्लास्ट के बाद 1995 में फारुक टकला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. अब आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है.

साल 2007 में टाडा कोर्ट ने 100 लोगों को सजा सुनाई. इसी मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी हुई थी. ब्लास्ट से जुड़े एक अन्य मामले में ही फिल्म अभिनेता संजय दत्त अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए और उन्हें टाडा कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. वहीं ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम 1995 से फरार है.

यह भी पढ़ें: सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगा 2% का इजाफा

1993 के बाद ही फारुक टकला भारत से भाग गया था. गुरुवार सुबह ही एयर इंडिया के विमान से फारुक को मुंबई लाया गया. फारूक को सीबीआई दफ्तर ले जाया गया है. जिसके बाद उसे टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम ने फिर भारत लौटने की इच्छा जताई है. अंडरवर्ल्ड डॉन कुछ शर्तों के साथ भारत लौटना चाहता है लेकिन भारत सरकार को उसकी शर्तें मंजूर नहीं हैं. उस दौरान उसने जाने मानें वकील राम जेठमलानी से बात भी की थी.

गौरतलब है कि टाडा के तहत फारुक टकला का नया आशियाना बनने जा रही आर्थर रोड जेल वही जेल है जहां मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी देने से पहले चार साल तक रखा गया था.

LIVE TV