यास के बाद अब चक्रवात ‘गुलाब’ के लिए रेड अलर्ट जारी, CM से लेकर DM तक रखेंगे नजर

अभी कुछ महीनों पहले ‘यास’ तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में तबाही मचाई थी। वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान तैयार दस्तक देने जा रहा है। जिसका नाम गुलाब है। ये तूफान ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में दस्तक देगा। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात ‘गुलाब’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Cyclone 'Gulab' LIVE Updates: Massive evacuation ops underway in Odisha,  Andhra; heavy rain lashes Kolkata - The Financial Express

बता दें कि दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश को आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात के देर शाम/रात में लैंडफॉल की उम्मीद है। वहीं चक्रवात गुलाब को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों को लेकर चक्रवात प्रभावित 11 ज़िलों के ज़िलाधिकारियों के सा​थ बैठक की है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना ने कहा कि चक्रवात गुलाब अभी गोपालपुर से 180 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ स्थित है। दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ चल रहा है। इसके आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच आज देर शाम/रात तक लैंडफाल की संभावना है। निगरानी रखी जा रही है। मार्ग और लैंडफॉल का ठीक समय 2-3 घंटों में ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा। प्रभाव की वजह से गंजम, गजपति में हवा की गति 70-80 किलोमीटर रहने की संभावना है। भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। 11 ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ की 24 टीमों को तैनात किया गया है।

LIVE TV