#राष्ट्रमंडल खेल: छठे दिन लॉन-बॉल में नहीं मिली सफलता
गोल्ड कोस्ट : भारत को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन लॉन-बॉल में निराशा हाथ लगी है। पुरुष एकल वर्ग में जहां कृष्णा जाल्सो को हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिला युगल वर्ग में लवली चौबे और रूपा रानी तिर्के को भी हार का सामना करना पड़ा।
कृष्णा ने पुरुष एकल वर्ग के सेक्शन-ए राउंड-3 में पहले फीजी के अरुण कुमार को 21-11 से मात दी थी, लेकिन राउंड-4 में उन्हें जमैका के एंड्रयू नेवेल ने 21-18 से हरा दिया।
महिला युगल वर्ग के सेक्शन-ए राउंड-2 में लवली और रूपा की जोड़ी ने जर्सी की रैचेल मेक्डोनल्ड और क्रिस्टिन ग्रिमेस की जोड़ी को 22-12 से मात दी।
भारतीय जोड़ी को हालांकि, राउंड-3 के मैच में नॉर्थन आयरलैंड की जोड़ी कैथरीन बेटी और सैंड्रा बेली ने 15-14 से हराया।