CSIR: सीएसआईआर को मिली पहली महिला महानिदेशक एन.कलाइसेल्विक

Pragya mishra

वरिष्ठ इलेक्ट्रोकेमिकल वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं, जो देश भर में 38 राज्य संचालित अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में शनिवार को कहा गया कि उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, दो साल की अवधि के लिए है।कलाइसेल्विक शेखर मांडे की जगह लेंगी, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त हुए थे। मांडे के सेवानिवृत्त होने पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।बता दें कि लिथियम आयन बैटरी के क्षेत्र में अपने काम के लिए जानी जाने वाली, कलाइसेल्वी वर्तमान में तमिलनाडु के कराईकुडी में सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान की निदेशक हैं।

वह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में भी कार्यभार संभालेंगी।कलाइसेल्वी सीएसआईआर में रैंक के माध्यम से बढ़ी है और फरवरी 2019 में केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीईसीआरआई) की प्रमुख बनने वाली पहली महिला वैज्ञानिक बनकर लौकिक कांच की छत को तोड़ दिया था।

LIVE TV