COVID 19 Update India : 1 लाख से अधिक आए मामले, 3,660 की हुई मौत

भारत में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,86,364 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में अब कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 है। वहीं 3,660 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। इन मौतों के बाद कुल देश में अब मौतों का आंकड़ा 3,18,895 हो गया है। इसी के साथ ही 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 है। जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है।

कोविड वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,19,699 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,57,20,660 हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के 1.86 लाख नए मामलों के साथ, नए मामलों में गिरावट जारी है। देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए।

उधर कोरोना कर्फ्यू के दौरान भोपाल में दुकानें बंद दिखीं। पुलिसकर्मी कर्फ्यू के दौरान वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अनलॉक करने के लिए हम सब ये कर रहे हैं और हमारा सभी से अनुरोध है कि हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करें कि भोपाल को यदि अनलॉक करना है तो हमें पॉजिटिविटी रेट को कम करना होगा।

LIVE TV