COVID-19 : बाहर से कोई भी आए टोल फ्री नंबर पर जरूर बताएं- नोएडा प्रशासन

भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में कोरोना 96,982 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब कोरोना कुछ पॉजिटिव मामले 1,26,86,049 हो गए हैं। ऐसे में सभी राज्य कोरोना को लेकर सख्ती अपना रहे हैं। साथ ही इसके रोकथाम के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, अधिकारी लोगों से अपील करें कि अगर उनके घर या आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर प्रशासन को दें। जिससे शख्स की कोरोना जांच की जा सके। इसके लिए प्रसाशन की तरफ से कंट्रोल रूम का एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 18004192211 पर फोन कर दें। ताकि आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा सके।

LIVE TV