Covid-19: दिल्ली में कोरोना बेकाबू, सत्येंद्र जैन बोले- आज आ सकते हैं 20 हजार केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार प्रत्येक दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली की बात करें तो संक्रमण के बढ़ते मामलों से तबाही मची हुई है। राजधानी में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई जब इस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए। आज आने वाले संभावित मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा की दिल्ली में आज लगभग 20000 मामले सामने आ सकते है और पॉजिटिविटी रेट कल से 1-2 फीसदी अत्यधिक होने की संभावना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा की दिल्ली के अस्पताल इस संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है और 90 फीसदी बेड अभी भी खाली पड़े हुए है।

आपको अवगत करा दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मिले थे । जो की पिछली लहर यानी की 8 मई के बाद सबसे ज्यादा थे । इसके अतिरिक्त 9 मरीजों की मौत भी हुई और 17.73 फीसदी कोरोना की दर भी बढ़ गई । दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया की गुरुवार को 15,709 मामले सामने आए थे । और संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत थी । जहां पर बुधवार को 10,665 मामले तो वहीं मंगलवार को 5,481 मामले मिले थे । अगर हम शुक्रवार को हटा दे तो इसके पहले एक दिन के अंदर इससे ज्यादा मामले बीते वर्ष 8 मई को मिले थे । तब एक दिन में 17,364 लोग संक्रमित मिले थे । जबकि 23.34 प्रतिशत संक्रमण की दर रही थी और उसी दिन 332 मरीजों ने जान भी गंवाई थी । बात यही तक आ कर नहीं खत्म होती है इस समय कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के भी 513 मामले दिल्ली में भी सामने आ चुके है । जबकि 876 मरीजों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 3071 है ।