Covid-19: चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक, टीकाकरण को लेकर हुई चर्चा

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराहने को मजबूर है। चारों ओर कोरोना संक्रमण के कारण कोहराम मचा हुआ है। वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने तरीकों से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में लगी हुई हैं। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह पूरी बैठक वर्चुएल तरीके से आयोजित की गई। जिसमें पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में पीएम मोदी के द्वारा चारों राज्यों में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया। इसी के साथ कोरोना की रोकथाम को लेकर भी मंथन हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पीएम मोदी ने विस्तृत चर्चा की है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य मे टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ा दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट तेजी से गिर रहा है। जिसके बाद पीएम मोदी ने देश में टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने पर भी मुख्यमंत्रियो से राय मांगी।

LIVE TV