2025 तक 220 अरब डॉलर का होगा ग्रामीण एफएमसीजी बाजार : अध्ययन

देश के ग्रामीण क्षेत्रनई दिल्ली। देश के ग्रामीण क्षेत्र का तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) बाजार 14.6 फीसदी की सालाना वृद्धि दर के साथ साल 2025 तक 220 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। एक संयुक्त अध्ययन में यहां बुधवार को यह जानकारी दी गई। इसका प्रमुख कारण ग्रामीण आबादी द्वारा ई-कॉमर्स और डिजिटल कनेक्टिविटी सेवाओं का बढ़ता इस्तेमाल, स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ, क्रेडिट और डेबिट कार्डो और ऑनलाइन बैंकिंग का बढ़ता इस्तेमाल है।

अध्ययन में कहा गया है कि इसे देखते हुए देश के कोने-कोने तक के ग्राहकों के लिए अपने उत्पादों को उपलब्ध कराना एफएमसीजी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

GST: नई दरें हुईं लागू, जानिए सस्ते हुए सामानों की पूरी लिस्ट

एमआरआरएसइंडिया डॉट कॉम और एसोचैम द्वारा संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन के मुताबिक, देश का एफएमसीजी बाजार वर्तमान में 49 अरब डॉलर का है, जो 2020 तक 103.7 अरब डॉलर का हो जाएगा। जबकि खुदरा कारोबार जो फिलहाल 680 अरब डॉलर का है, साल 2020 तक 1,100 अरब डॉलर का हो जाएगा।

अध्ययन में कहा गया है, “खुदरा और एफएमसीजी कारोबार क्रमश: 20 फीसदी और 21 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेंगे।”

भारती एयरटेल ने नेट्टल इंफ्रास्ट्रकचर के जरिए बेची भारती इंफ्राटेल की हिस्सेदारी

अध्ययन के अनुसार, “यह मांग कई कारकों पर निर्भर करेगी, जिसमें मध्य वर्ग की आय में बढ़ोतरी से जनसांख्यिकी में बदलाव, छोटे शहरों में उपभोग में वृद्धि, ई-कॉमस जैसे नए चैनल का उदय, इंटरनेट कनेक्टिविटी का प्रसार, डिजिटल मीडिया द्वारा संचालित मांग प्रमुख हैं।”

LIVE TV