CoronaVirus Vaccine Update : स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के थर्ड ट्रायल को मिली मंजूरी

कोरोना वैक्सीन को लेकर देश से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत की ड्रग नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drugs Controller General of India) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को फिलहाल मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि भारत की कोरोना की दो स्वदेशी वैक्सीन में से भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन एक है। इसके अलावा जायडस कैडिला की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल भी जारी है।

आपको बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन का नाम कोवाक्सिन है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(Indian Council of Medical Research) के सहयोग से भारत बायोटेक कोवाक्सिन टीका स्वदेशी रूप में विकसित कर रही है। ज्ञात हो कि भारत बायोटेक की ओर से पहले और दूसरे चरण के ट्रायल के साथ ही एनिमल चैलेंज डाटा भी पेश किया गया था। इन सभी डाटा को देखते हुए डीसीजीआई ने इसे मंजूरी दी है।

LIVE TV