Corona Cases Today: प्रतिदिन आ रहे 40 हजार से अधिक मामले, 24 घंटों में 533 की मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। देश में प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए रहे हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 533 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,18,12,114 है। जबकि, 3,09,74,748 की रिकवरी हुई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इस की संख्या 4,11,076 है। वहीं अबतक कुल 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है।

Centre releases 15% amount under Covid emergency response package to states  | India News,The Indian Express

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 37,55,115 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,64,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,48,93,363 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इसी के साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV