
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन खोलने की स्थिति तो नजर नहीं आ रही है. 21 दिनों के लॉ़कडाउन के बाद हालात कब सुधरेंगे इसका तो कोई अंदाजा नहीं. हाल ही में भारत को तीन ज़ोन में बांटने को लेकर सोचा जा रहा है और इसको लेकर अलग-अलग राज्य से दिशा निर्देश भी आने शुरु हो गए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के हाई रिस्क जोन वाले इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा. वहीं कंटेनमेंट जोन पहले से ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है.
Wherever we are finding #COVID19 cases in Delhi, we are declaring those areas as containment zones and conducting 'Operation Shield' there. Total 33-35 containment zones have been already identified till now: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/SMISZmtQg9
— ANI (@ANI) April 12, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम कल से इन क्षेत्रों में एक विशाल स्वच्छता अभियान शुरु करेंगे. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तेजी से गहराता जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के बढ़ते हुए कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की थी. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने तीन अहम बातें रखीं. उन्होंने कहा,
1- लॉकडाउन (Lockdown) की अवधिक को कम से कम आगामी 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए.
2- यह केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, चूंकि अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो इसका उतना असर नहीं होगा जितना होना चाहिए.
3- अगर लॉकडाउन में किसी तरह की ढील भी दे दी जाए तो किसी भी सूरत में यातायात नहीं शुरू होने चाहिए. ना रेल, ना सड़क और ना हवाई यात्रा
पिछले 24 घंटों में बढ़े 909 कोरोना के मरीज
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के केस लगातार बढ़ रही रहे हैं. कल से आज तक यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 मामले सामने आए हैं. वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. जबकि 716 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि, आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं जबकि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 273 मौत दर्ज की गई हैं.
29 मार्च को देश में कोविड-19 के महज 979 मामले थे
वहीं देश में कोविड-19 के 716 मरीज इस वायरस को शिकस्त देते हुए ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 29 मार्च तक 979 कोरोना के केस थे. अब ये बढ़कर 8356 हो चुके हैं. इनमें से 20 प्रतिशत केस को आईसीयू की जरूरत है. आज 1671 कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन और खास उपचार की जरूरत है. यह आंकड़ा दिखाने के लिए है कि सरकार कितनी मुस्तैदी से काम कर रही है.