Corona Virus: भारत में वायरस ने ली एक और की जान, मुंबई के 56 साल के व्यक्ति की मौत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जहां एक तरफ संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में अब एक और शामिल हो चुका है. ये जानकर हम सभी को बहुत दुख होगा और हम अब इस घड़ी में साहस और संयम से काम लेंगे. आपको बता दें कि,  मुंबई में कोरोना वायरस से पीड़ित 56 साल के एक शख्स की मौत हो गई. और अब मुंबई में कोरोना वायरस से जान देने वालों की संख्या 2 हो चुकी है. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. गौर करने वाली बात ये होगी कि भारत के इसी प्रदेश में अब तक 74 लोगों में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया जा चुका है.

 

virus

भारत में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 345 हो गई. लोगों को कोरोना वायरस के बचाने के लिए देश में रविवार की सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद लोग घर में ही कैद हैं. प्रधानमंत्री ने अपील की कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले अभी तक 256 हो गए हैं. इसने कहा कि 23 अन्य या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि पांच की मौत हो चुकी हैं.

Janta Curfew: पीएम मोदी की जनता से ‘कर्फ्यू’ की अपील, सोशल मीडिया पर दिया ये संदेश…

 

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि सामानों की जमाखोरी ना करें. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 27 मरीज थे, जिनमें से 11 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने सभी नागरिकों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का निवेदन किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता कर्फ्यू आगे भी जारी रह सकता है. इसके लिए लोग तैयार रहें.

LIVE TV