कड़ा फैसला : नहीं ली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज तो रूक जाएगा वेतन!

तीसरी लहर की आशंका और टीकाकरण को बढ़ावा देने के लेकर सरकारें लगातार लामबंद दिखाई दे रही हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने एक सख्त फैसला लिया है। सरकार अब कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों का वेतन रोकने की तैयारी में है। इसी के साथ यह भी फैसला लिया गया है कि दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जाए जिससे ज्यादा आबादी सुरक्षित हो सके।

आपको बता दें कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर तकरीबन 1.80 करोड़ लोगो में से 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं। इसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी, बिजली, पंचायती राज और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। बात अगर स्वास्थ्य कर्मियों की हो तो कुल 2 लाख में से 1.80 लाख लोगों ने पहली डोज ले ली है। लेकिन अभी भी 1.20 लाख कर्मियों ने ही दोनों खुराक ली है।

बात अगर दूसरी डोज की हो तो पुलिस कर्मचारियों में से 58 हजार ने पहली और 49 हजार ने दोनों डोज ली है। जबकि सफाई कर्मचारी और कई अन्य कर्मी पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने नहीं आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह भी है कि पहली और दूसरी लहर में प्रदेश के 6 डॉक्टरों समेत 50 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। यही नहीं 45 पुलिसकर्मी और 43 विद्युत कर्मचारी भी कोरोना से जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें… ‘महिलाएं आनंद की वस्तु’ पर हाईकोर्ट ने जताई नराजगी, बढ़ती इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए मजबूत ढांचा तैयार करने का निर्देश

LIVE TV