Corona Updates: कोरोना की जंग में 62,939 मरीज चपेट में, 19,358 ने की फतेह…
वैश्निक महामारी नोवल कोरोना वायरस से इस वक्त घरों में बंद हैं. लेकिन अब कब तक बंद रहना होगा इसका कोई अंदाजा नहीं. लेकिन देशभर में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने हालातों को गंभीर बना दिया है. हालांकि कुछ राज्यों में दुकानें खुलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन सख्त नियमों के साथ. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 हो गई है, जिनमें 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज ओडिशा में 58, राजस्थान में 33 और बिहार में 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कर्नाटक में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों ने घर आने के लिए चलाई जा रही श्रमिक विशेष ट्रेन के लिए बंगलूरू के येलहंका पुलिस स्टेशन में खुद को पंजीकृत करा रहे हैं।
CoronaVirus: देश में बढ़ रही संक्रमितों की दर, चार दिन में हो सकती है संख्या 75 हजार पार
हिमाचल प्रदेश में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 54 हुई
हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव-स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54 हो गई है।
सिंगापुर से दूसरी उड़ान भारत के लिए रवाना
सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत 243 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट AI343 सिंगापुर से रवाना हो गई है।
मालदीव से कोच्ची पहुंचे 698 भारतीय
#WATCH Kerala: INS Jalashwa arrives at Kochi Harbour bringing back 698 Indian nationals from Male, Maldives. According to the Indian Navy, there are 19 pregnant women among the 698 Indian nationals. #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/ZTUjQ0hKDJ
— ANI (@ANI) May 10, 2020
ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज मालदीव के माले से 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि हार्बर पहुंचा। भारतीय नौसेना के अनुसार, 698 भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं।
राजस्थान में 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3741 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3741 और मृतकों की संख्या 107 हो गई है।
बिहार में 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 629 हुई
बिहार के प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 629 हो गई है।