Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, 5,66,840 पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,66,840 पहुंच चुकी है। वहीं 3,34,822 इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,522 मामले सामने आए हैं, साथ ही 418 की मौत भी हुई है।कोरोना ने देश के कई राज्यों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा है।


उत्तर प्रदेश की बात की जाए, तो यूपी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 22,828 है। जिनमें एक्टिव केस 6,650 हैं, और 672 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान भी गवाई है। यूपी में बीते 24 घंटें में कोरोना के 685 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 14 ने इस संक्रमण से अपनी जान गवाई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देखें वीडियो: https://youtu.be/hNc7-WbwraQ

LIVE TV