Corona Update India : 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,230 नए मामले सामने आए है। जबकि 42,360 लोग ठीक हुए है। इस दौरान 555 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,23,217 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मामले 3,15,72,344 है। सक्रिय मामले की बात करें तो इसकी संख्या 4,05,155 है। अबतक कुल कुल 3,07,43,972 डिस्चार्ज हुए हैं।

India, Turkey, Russia, and Other Emerging Markets Will Be Devastated by the  Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 29 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 51 लाख 83 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 46 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 18.16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV