
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,742 नए मामले सामने आए है। इन आंकडों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हो गई है। जबकि 535 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है। वहीं, 39,972 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,43,138 हो गई है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है। इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हो गया है।

उधर, दिल्ली के मूलचंद अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उनमें ब्रेन हैमरेज और 50 फीसदी अन्य तंत्रिका संबंधी दिक्कतें खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं। अस्पताल की सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. आशा बक्शी ने बताया है कि इस तरह के मामलों की अधिकता उन लोगों में अधिक है जिन्हें पहले दो-तीन महीने के अंतराल में कोरोना संक्रमण हो चुका है। उनके अनुसार 37 फीसदी मरीजों में सिरदर्द जैसे लक्षण मिले हैं। वहीं 26 फीसदी मरीजों में गंध और स्वाद की कमी जैसे लक्षण दिख रहे हैं।