CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9996 नए मामले,357 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 9,966 नए मामले सामने आए और 357 की मौत हुई हैं| भारत में  अब कुल कोरोना संक्रमितो कि संख्या 2,86,579 हो गई हैं| इनमें से 1,41,029 स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है। जारी आकड़ों के हिसाब से  1,37,448 सक्रिय मामले सामने आए हैं |

खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान पहली बार एक ही दिन में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए पॉजिटिव मरीजों से अधिक है। देशभर में संक्रमितों की संख्या दो लाख 86 हजार से ज्याद|  कोरोना संक्रमितो के बढ़ते आकड़ों के बाद एक चिंता का विषय बन चूका हैं | अब सवाल यह उठता हैं की आखिर कब जाएगी ये मह्मारी कब तक देश लढ़ता रहेगा|

LIVE TV