Corona Update: देश में 2,97,535 पहुंची संक्रमितों की संख्या, ठीक होने वाले मरीजों का आकड़ा….

नई दिल्ली. भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण देश वासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है।

जिसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,47,195 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से भारत के कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो ,यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12,123 हो गई है। और बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 480 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

LIVE TV