स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने माफी मांगने से किया इनकार, किया ये दावा

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता अजय राय ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। बता दे कि, यात्रा के दौरान अजय राय ने जायस कस्बे में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राहुल 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी संसदीय क्षेत्र से ही लड़ेंगे। अजय राय ने सोमवार को सोनभद्र में एक बार फिर यही बात दोहराई साथ ही यह भी जोड़ा कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती हैं।

अजय राय के इस बयान के बाद अमेठी से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। स्मृति ने ट्वीट में लिखा ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??? उन्होंने तंज कसते हुए स्क्रिप्ट राइटर रखने की सलाह दी है। 

LIVE TV