Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच करो या मरो मुक़ाबला, निकहत को मिल सकती है कामयाबी

इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक दूसरे दिन तक चार मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। तीसरे दिन भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

भारत के लिए मेंस हाकी टीम अपने अभियान की शुरुआत घाना के साथ करने उतरेगी तो वहीं क्रिकेट में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने करो या मरो मैच में जीत की तलाश करेगी। वहीं निकहत जरीन और शिव थापा बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे। इसके साथ-साथ बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा जहां भारत साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

वेटलिफ्टिंग के लिहाज़ से देखें तो भारत ने अब तक इस खेल में अपनी पकड़ दिखाई है। दूसरे दिन मीराबाई (गोल्ड), संकेत (सिल्वर), बिंदियादेवी (सिल्वर) के अलावा गुरुराजा (ब्रॉन्ज) ने मेडल जीते। बॉक्सिंग में निकहत जरीन, शिव थापा, सुमित और सागर रिंग में उतरेंगे। शाम 4.45 बजे निकहत का मुक़ाबला हेलेना इस्माइला बागू के साथ होगा। शिव शाम 5.15 बजे स्कॉटलैंड के रीसे ल्यांच के साथ लड़ेंगे। वहीं सुमित का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर से होगा। जबकि सागर कैमरून के बॉक्सर से रात में 1 बजे लड़ेंगे।

आज भारत और पाकिस्तान की टीमें करो या मरो के मुकाबले में आमने सामने होंगी। दोनों ही टीम अपने पहले मुकाबले में हार चुकी हैं, इसलिए दोनों ही टीमों के लिए यह ग्रुप मुकाबला जीतना बेहद ज़रूरी है। तीसरे दिन क्रिकेट मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैडमिंटन मैच खेला जान है। यह मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल मैच होगा, जो कि रात 10 बजे से शुरू होगा। टेबल टेनिस में भारत और बांग्लादेश की टीमें शाम 4.30 बजे मैच खेलेंगी।

LIVE TV