मणिपुर हिंसा पर समिति का गठन, रिटायर्ड जज की निगरानी में सीबीआई की विशेष टीम करेगी जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा की घटनाओं की विशेष सीबीआई जांच की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

केंद्रीय गेह मंत्री अमित शाह ने अपने मणिपुर दौरे पर हिंसा संबधित सवालों का जवाब देते हुए कहा की हिंसक घटनाओं की जांच के लिए मणिपुर में कई एजेंसियां ​​काम कर रही हैं। हिंसा की 6 घटनाओं की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच साजिश का संकेत देती है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो। उन्होंने उल्लेख किया कि मणिपुर में चल रहे संकट का एकमात्र समाधान बातचीत है और कहा कि संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत और पुनर्वास तैयार किया गया है, केंद्र और राज्य दोनों ने हिंसा में जान गवाने वालों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की घोषणा की है।

बता दें की करीब एक महीने पहले पहाड़ी जिलों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद राज्य में जातीय संघर्ष छिड़ गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक हिंसा में 80 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

LIVE TV