CNG के बाद अब PNG भी हुआ महंगा, राजधानी दिल्ली में इतना बढ़ गया दाम

राजधानी दिल्ली में एक महीने के भीतर PNG भी CNG के बाद महंगा हो गया है। CNG और PNG बेचने वाली एक कंपनी ने बढ़ती लागत को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद घरेलू पीएनजी की कीमत दिल्ली में बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।

बता दें की कंपनी ने इस बार PNG की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं इससे पहले दिसंबर महीने में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53.53 रुपये किलो है। बता दें की अक्टूबर 2021 से अब तक CNG के दाम चार बार बढ़ चुके हैं। हालांकि अभी भी दिल्ली में CNG के दाम सबसे कम हैं, वहीं PNG के मामले में सबसे सस्ते ईंधन का फायदा गुरुग्राम के लोगों को मिल रहा है।

घरेलू PNG की खुदरा कीमत फिलहाल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए 34.86 रुपये प्रति एससीएम है। करनाल और रेवाड़ी में इसकी कीमत 34.42 रुपये है, जबकि गुरुग्राम में सबसे कम कीमत 33.81 रुपये है। वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली के लोग पीएनजी के लिए सबसे ज्यादा 38.37 रुपये कीमत चुका रहे हैं।

सीएनजी के मामले में सबसे ज्यादा कीमत उत्तर प्रदेश और राजस्थान की जनता चुका रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी की कीमत 67.82 रुपये है। इसी तरह राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में इसकी कीमत अब 67.31 रुपये है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 60 रुपये से कम है।

LIVE TV