यूपी में बढ़ती ठंड के बीच सीएम योगी का निर्देश, बोलें -कंबल और रैनबसेरे की करें व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों, उत्पादकों को वरीयता दी जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। प्रदेश में तेजी से बढ़ती ठंड के बीच सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को निराश्रितों, बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 

रैन बसेरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी निरीक्षण करें और अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए. निराश्रितों और जरूरतमंदों को कंबल दिया जाए. सीएम ने समय से इसकी खरीद के लिए निर्देश दिए हैं। 

सीएम ने कहा कि, प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कंबल आदि राहत सामग्री का वितरण स्थानीय सांसद/विधायक/स्थानीय निकाय चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे. रैन बसेरे क्रियाशील होने चाहिए। 

LIVE TV