सीएम योगी एक बार फिर करेंगे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर बांटेंगे राहत सामग्री
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके साथ ही वहां पीड़ितों से मुलाकात कर उनको राहत सामग्री भी बांटेंगे। आपकों बता दे कि, सीएम योगी आज और कल बस्ती, गोरखपुर मंडल के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।
आज इन जिलों में करेंगे दौरा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के युद्धस्तरीय दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिलों के साथ ही गोरखपुर मंडल के महाराजगंज और गोरखपुर के लोगों के बीच पहुंचेंगे। उनकी दिक्कत साझा करने के साथ राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसी क्रम में गोरखपुर के कैम्पियरगंज, सहजनवा और सदर तहसील के बाढ़ पीड़ितों के बीच उनका दौरा संभावित है। इस बीच मुख्यमंत्री की ग्राउंड जीरो पर मौजूदगी से प्रशासनिक मशीनरी ने राहत और बचाव कार्य और तेज कर दिए हैं।
यह है सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
1.05 बजे- प्रस्थान हेलीपैड लखनऊ से सिद्धार्थनगर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र दौरा करते हुए
2.10 बजे-आगमन,हेलीपैड भनवापुर, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर
2.10 से 2.35 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- मैहतिनिया खुर्द गौशाला,डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
2.35 बजे- प्रस्थान हेलीपैड डुमरियागंज से बस्ती बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए
3 बजे से 3.25 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- सर्वोदय विद्यालय,हींगापुर, हर्रैया,बस्ती
3.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड सर्वोदय विद्यालय, हर्रैया बस्ती से जनपद संतकबीरनगर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए
3.40 बजे- आगमन,हेलीपैड, दिव्यांश पब्लिक स्कूल,छपरा मगर्वी,धनघटा,संतकबीरनगर
3.40 बजे से 4.05 तक- बाढ़ पीड़ितों से वार्ता मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- डीपी स्कूल,धनघटा,संतकबीरनगर
4.05 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड,धनघटा,संतकबीरनगर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए गोरखपुर क्षेत्र आगमन
4.20 बजे से 4.45 तक- बाढ़ प्रभावित लोगों से वार्ता,वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- फोरलेन बड़हलगंज, बाईपास,गोरखपुर
5 बजे- आगमन,हेलीपैड सर्किट हाउस,गोरखपुर
5.25 बजे से 5.55 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- बाल विहार विद्यालय,लाल डिग्गी,बसंतपुर गोरखपुर
6.10 बजे- आगमन, गोरक्षनाथ मंदिर
योगी कैबिनेट के बड़े फैसले, डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मिली मंजूरी और 10 लाख रोजगार के खुलेंगे अवसर