
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी आज गोरखपुर आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों के साथ गोरखपुर महोत्सव में भी होंगे शामिल। वही वह 16 जनवरी को लखनऊ लौटने की संभावना है। बता दे कि, मुख्यमंत्री दिन में 2.30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहां से अपराह्न करीब 3.30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद वाराणसी से गोरखपुर आएंगे। वह दोपहर बाद 2.30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
वहां से मुख्यमंत्री शाम करीब 3.30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे। समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर रवाना हो जाएंगे। वह खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर सकते हैं। 14 और 15 जनवरी को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।