सीएम योगी ने ली अफसरों की क्लास, बताया कैसे होगा विकास कार्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान आज जीडीए सभागार में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की बैठक की। लगभग 3 घण्टे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के विकास की जानकारी ली।
मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 अप्रैल से 5 मई के बीच पूरे देश के अंदर 21 हजार से अधिक गांव जो अनसूचित जाति बाहुल्य गांव है।
प्रधानमंत्री जी ने ग्राम स्वराज अभियान का शुभारम्भ किया है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 3387 केंद्र द्वारा चिन्हित किये गए थे। बाकी उत्तर प्रदेश सरकार ने चिन्हित किया है।
यह भी पढ़ें:- सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुए राजनाथ सिंह, पंकज ने दिया नानी को कन्धा
वहां के लिए कार्यक्रम तैयार किया है। जहां कई योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो इसका इसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली गई साथ ही इंसेफ्लाइटिस पर भी चर्चा की गई इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराए गए है।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी के दावों की पोल खोल रही सूबे की कानून व्यवस्था, दिन दहाड़े भाई-बहन का मर्डर
उन्होंने कहा कि इंसेफ्लाइटिस के लिए जागरूकता के साथ ही इससे निपटने के लिए हर प्रयास किये जा रहे है. इतना ही नही कई योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की गई है।
देखें वीडियो:-