बहराइच हिंसा पर CM योगी सख्त ,लापरवाही के नाते पुलिस फोर्स के कुछ अफसरों से नाराज़ …

बहराइच हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट मांगी थी , जिसे मुख्यमंत्री को सौंप दी गयी है

बहराइच हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट मांगी थी जिसे मुख्यमंत्री को सौंप दी गयी है , सीएम ने DGP प्रशांत कुमार, ADG LO अमिताभ यश, ACS Home दीपक कुमार और Home Secretary संजीव गुप्ता को बुलाकर इस रिपोर्ट की पूरी जानकारी ली है. एक घंटे चली इस बैठक में इस पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा हुई ।

सीएम को सौंपी गयी रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि दंगे को नियंत्रित करने में पुलिस अफसर आखिर क्यों असफल रहे , क्यों काबू नहीं कर सके , रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि घटना होने के बाद कौन कौन से अफसर मौके पर काफी देरी से पहुंचे ऐसा क्या कारण था की उन्हें पहुचने में इतनी देरी हो गयी , इसमें पुलिस फोर्स लेकर कुछ अधिकारी आखिर 2 किलोमीटर दूर क्यों खड़े थे?

रिपोर्ट के माध्यम से सीएम को बताया गया कि दंगे वाले दिन इन क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स ही नहीं था , एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने सीएम योगी को बताया कि दंगे के दौरान हालात कैसे थे और उसको लेकर क्या कुछ कदम उठाए गए. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी की है.

मामले में सीएम योगी को बहराइच में पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बारे में भी जानकारी दी गई. करीब एक घण्टे चली इस हाई लेवल मीटिंग के बाद यह संकेत साफ तौर पर मिल रहे हैं कि इस पूरे मामले में लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV