सीएम योगी का अधिकारियों को ‘अल्टीमेटम’, जल्द पूरी हो योजनाएं वरना…
वाराणसी। मुख्यमंत्री सीएम योगी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद वाराणसी में अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। वाराणसी में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बड़ी निर्माण योजनाओं को तय समय में पूरी नहीं हो पाई है। जिसके चलते दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की बात कही गई है।
खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने वाराणसी से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट्स को अभी तक पूरा नहीं कर पाने के बाद सरकारी विभागों पर दबाव बनाने की कोशिश की है। जिन योजनाओं पर सीएम की नजर बनी हुई है वो वाराणसी एयरपोर्ट से शहर तक की सड़क को चौड़ा करना, नया रिंग रोड का निर्माण और शहर के बीच में एक बड़े फ्लाइओवर का निर्माण शामिल है।
यह भी पढ़ें:- एक रुपये के ‘छोटे सिक्के’ को भिखारियों ने बताया ‘खोटा’, ये है बड़ी वजह
दरअसल सीएम योगी ने इन प्रोजेक्ट्स को जून 2018 तक पूरा करने के लिए अधिकारियों आदेश दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जून में वाराणसी का दौरा कर सकते हैं इसलिए सूबे की सरकार सभी कार्य पूरा करना चाहती है।
आकड़ों के मुताबिक शहर के रिंग रोड का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है वहीं एयरपोर्ट से शहर तक सड़क चौड़ी करने का काम भी कुछ प्रतिशत पूरा होना बाकी है। लेकिन निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम अटक गया है।
यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सपा की रणनीति, 17 जनवरी से अखिलेश शुरू करेंगे ये बड़ा काम
बता दें सभी योजनाओं को मोदी सरकार ने 2014 में ही शुरू कर दिया था लेकिन काम पूरा न होने के बाद इसकी डेडलाइन आगे बड़ा दिया गया है। इन प्रोजेक्ट्स के आलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी दिसंबर 2017 तक पूरा कर लिया जाना था लेकिन उसकी भी डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है।