CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान, होमगार्ड बिना बाधा के करा सकेंगे इलाज

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश पुलिस के कंधा से कंधा मिलाकर काम करने वाली होमगार्ड के जवानों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे में इन्हें लाने का फैसला किया है।

सीएम योगी के पहल पर सरकार होम गार्ड के जवानों का स्वास्थ्य बीमा कराएगी। अब तक होमगार्ड बीमार होने के बाद खुद से अपना इलाज कराते थे।

आपको बता दें कि होमगार्ड के जवानों को आयुष्मान भारत के तहत मिशन मोड पर स्वास्थ्य बीमा 25 सितंबर तक करा दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से होमगार्ड के सभी जवान और उनके परिजनों को भी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाया जाएगा।

प्रदेश सरकार होमगार्ड्स विभाग में 20 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती की बड़ी घोषणा कर चुकी है। उनके लिए भी वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल और आधुनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करने जा रही है। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों की स्वीकृति दी है।

जिनमें 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्पनियों समेत कुल 1151 कम्पनियों की संरचना की गई है, जिसमें 25 महिला एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून शामिल हैं।

LIVE TV