सीएम योगी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने इस मौके पर कहा है कि आज हमें स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। इसके साथ ही सीएम वसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, सभी प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है।आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!”

सीएम ने आगे कहा, “वर्तमान में देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।” मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। हमें ‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए।

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने लिखा-प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!

LIVE TV