नहीं काम आए सीएम योगी के सख्त तेवर, माफिया के हौसले हुए बुलंद

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुरः सीएम योगी के सख्त तेवर के बावजूद खाद्यान्न माफिया के हौसले बुलंद है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बलरामपुर में फर्जी क्रय केन्द्र चलाये जा रहे है। एडीएम ने छापा मारकर ऐसे ही एक फर्जी क्रयकेन्द्र को पकड़ा।

 सीएम योगी

इस फर्जी गेहूं क्रय केन्द्र पर सैकड़ो कुन्तल गेंहूं के साथ सैकड़ों की संख्या में सरकारी बोरे भी बरामद हुये। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह फर्जी क्रय केन्द्र कोतवाली नगर क्षेत्र के कटराशंकर नगर गाँव में संचालित किया जा रहा था।

जबकि इसी फर्जी क्रयकेन्द्र से चन्द कदम की दूरा पर पीसीएफ का सरकारी क्रयकेन्द्र भी संचालित हो रहा है। यही नही फर्जी क्रयकेन्द्र पर किसीनो से औने-पौने दामो में खरीदे जा रहे गेंहूँ को पीसीएफ के चकवा क्रय केन्द्र के चालान पर एफसीआई के गोदाम में भेजा जा रहा था।

डीएम ने इस मामले की जाँच के लिये दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और पकडे गये बिचौलियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दिया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से यह क्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

सरकारी केन्द्रों पर किसानो से 100 रुपये माँगे जाते है और महीनो क पेमेन्ट भी नही मिलता जिसके चलते किसानो को मजबूर होकर बिचौलियों को गेँहूँ बेचना पड रहा है।

 

 

 

 

LIVE TV