लड़कियों की इस आदत से परेशान हुए सीएम, कहा अब और बर्दाश्त नहीं
नई दिल्ली। पुरुषवादी समाज में यह समय महिलाओं के साथ खड़ा होने का है। सरकार से लेकर निजी संगठन महिलाओं की आजादी, सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के दावे करते नजर आते हैं। सरकारी नीतियों में महिलाओं का खास ख्याल रखा जाता है। यह बात तारीफ के काबिल है कि आज के दौर में महिलाओं को पुरुषवादी समाज में बराबर के अधिकार मिले हैं।
महिलाएं न सिर्फ पुरुषों से कदम-ताल कर रही हैं बल्कि उनसे दो कदम आगे निकल रही हैं लेकिन इन दो कदमों का दायरा कितना बड़ा होना चाहिए इस पर सवाल खड़े किये हैं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने।
मनोहर पर्रीकर को लड़कियों की चिंता सताने लगी है। उन्हें इस बात से डर लगने लगा है कि लड़कियों ने भी नशीले पदार्थों का सेवन करने शुरू कर दिया है। मॉडर्निटी के नाम पर लडकियों में बढ़ रही बियर पीने की लत पर उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें-जम्मू: 2 जेसीओ शहीद, आर्मी कैंप में एयरलिफ्ट किए गए पैरा कमांडो, ऑपरेशन जारी
आपको बता दें केंद्र में रक्षा मंत्री का पद सम्भाल चुके मनोहर पर्रीकर की छवि बेबाक और ईमानदार राजनेता की रही है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है।सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।’
पर्रीकर ने अपने छात्र जीवन की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं आईआईटी में था तो वहां एक समूह था जो गांजे का नशा करता था तो यह कोई नहीं घटना नहीं है। कुछ छात्रों पर अश्लील फिल्मों का जुनून सवार था।
यह भी पढ़ें-राजा-महाराजा की जमीन से निकला सोना, कीमत चुका देगी देश का सारा कर्ज
राज्य में नशीले पदार्थों के होने वाले व्यापार के बारे में उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ लगातार जारी है और ये तब तक जारी रहेगा जब नशे का कारोबार पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।
अपनी बात जारी रखते हुए पर्रीकर ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि ये पूरी तरह से खत्म हो पाएगा। पर्रीकर ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस बात का विश्वास है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का प्रसार बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से पुलिस को नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं तब से करीब 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने राज्य विधानमंडल विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स लेना कोई नई बात नहीं है लेकिन हमारी सांस्कृतिक विरासत को ठेस नही पहुंचनी चाहिए।
उन्होंने वहां मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मै सभी की बात नही कर रहा और न ही इसे व्यक्तिगत एजेंडा समझा जाये।