पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर सीएम ने उठाया ठोस कदम, सीबीआई करेगी जांच

देश भर में जहां-जहां बीजेपी सरकार है, वहां भर्तियों को लेकर आए दिन पेपर लीक होने का मामला आता रहता है, इस बीच हिमांचल प्रदेश में पुलिस के परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला आया था, जिसे लेकर जनता में अविश्वास व्याप्त है।

इस मामले को लेकर हिमांचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच अब CBI को सौंपा जाएगा। ठाकुर ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। पुलिस भर्ती की गत 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी।

वहीं इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। इस सम्बंध में अब तक लगभग 27 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र छह से आठ लाख रुपये में बिका था। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री आला अधिकारियों से गहन चर्चा कर चुके हैं।

हिमांचल में महिला एवं पुरुष वर्ग में पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए गत 27 मार्च को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें 75,803 परीक्षार्थी बैठे थे। अप्रैल माह में परिणाम भी घोषित कर दिया गया। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की सूची लगभग तैयार की जा चुकी थी।

जिन्हें ज्वाइनिंग देने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक होने को लेकर एक वॉट्सऐप चैट वायरल हो गई। इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। इस मामले के मास्टमाइंड को एसआईटी ने देर रात उत्तरप्रदेश के वाराणसी गिरफ्तार किया है। उसका एक और साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।

LIVE TV