CM केजरीवाल की मांग, डॉक्टरों और नर्सों को मिले भारत रत्न , PM मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले भारत के सभी डॉक्टरों और नर्सों को इस साल भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। सीएम केजरीवाल ने अपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, इस वर्ष भारतीय डॉक्टर को भारत रत्न मिलना चाहिए। भारतीय डॉक्टर मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक। शहीद हुए डाक्टर्ज़ को ये सच्ची श्रद्धांजली होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा। पूरा देश इस से खुश होगा।

Will help discoms meet rising power demand: Arvind Kejriwal | Delhi news

बता दें कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा मध्य जून में मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 730 चिकित्सकों की जान कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान गई है। बिहार में सबसे अधिक 115 चिकित्सकों की कोविड-19 से मौत हुई है जबकि दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 38 चिकित्सकों ने महामारी से जान गंवाई है। आईएम के मुताबिक देश में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।

LIVE TV