CM योगी बोले- अपर्णा यादव को PM मोदी की कार्यशैली पसंद आई
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई । अपर्णा को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। पार्टी में शामिल होकर अपर्णा ने कहा कहा , लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं। देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है, BJP राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है।

अपर्णा ने कहा, पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी। मेरे लिए ज़रूरी है कि BJP का परचम लहराए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं।
वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा, उनको (अपर्णा यादव) भाजपा, डबल इंजन की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पसंद आई। उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली, हम उनका स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि अपर्णा जी भाजपा के साथ मिलकर मज़बूती प्रदान करेंगी। इसी के साथ ही सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, अपनी पहली सूची के बाद समाजवादी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। अब उनकी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि वे दूसरी सूची जारी करें। जैसे इन्होंने माफिया और अपराधियों को पहली सूची में जगह दी है अगर ऐसे ही करते हैं तो जनता के सामने ये मुंह नहीं दिखा पाएंगे।